कोरोना वायरस वैश्विक महामारी यानी कोविड-19 से मुकाबले के लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड ने देशभर में अपने सभी जोन को ज्यादा से ज्यादा आइसोलेशन कोच तैयार करने के निर्देश दिए हैं। देशभर में करीब 2500 कोच तैयार कर इनमें 40 हजार मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देशभर में रेलवे के सभी जोन और मंडल कार्यालय जुट गए हैं। रेलवे के विभिन्न कारखानों में अब ट्रेन के मौजूदा कोचों को आइसोलेशन कोच के रूप में तैयार किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य यही है कि यदि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो मरीजों का उपचार आइसोलेशन कोच में किया जा सकेगा। देशभर में यह कोच चिकित्सा परामर्श के अनुरूप जरूरी मापदंडों के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं।