देश में 135 स्थानों पर को तैयार करने का कार्य हो रहा है

देश में 135 स्थानों पर को तैयार करने का कार्य हो रहा है


यह आइसोलेशन कोच आपातकाल के रूप में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। देश भर में 135 स्थानों पर को तैयार करने का कार्य हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे (प्रदेश का 90 फीसदी क्षेत्रफल) में 6 स्थानों पर कोचों में आवश्यक बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यहां कुल 266 आइसोलेशन कोच तैयार किए जाएंगे। इनमें से अब तक 13 आइसोलेशन को तैयार किए जा चुके हैं। इन सभी कोच में करीब 3700 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा सकेगा।


ऐसे किया जा रहा है बदलाव
दरअसल आइसोलेशन कोच तैयार करने की इस प्रक्रिया में मौजूदा कोच में से बीच की बर्थ हटाई जा रही है। प्रत्येक कोच में 14 से 16 मरीजों को रखा जा सकेगा। इस तरह 266 आइसोलेशन कोच में 3724 मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए रेलवे प्रशासन टॉयलेट में भी बदलाव कर रहा